वाराणसी
बाउंड्री वॉल विवाद में मारपीट, तीन पर जानलेवा हमले का केस दर्ज

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के धानापुर गांव में बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित अवधेश पटेल ने अपनी आराजी संख्या 301 पर बाउंड्री वॉल बनवाना शुरू किया था। इसी दौरान गांव के अरविंद और पवन (पुत्रगण दूधनाथ पटेल) तथा देवनाथ (पुत्र स्व. लालमन पटेल) वहां पहुंच गए।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अवधेश पटेल को गंदी गालियां दीं और निर्माण कार्य रुकवाने का प्रयास किया। जब अवधेश ने विरोध किया, तो तीनों ने लाठी, डंडा और सरिया से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अवधेश पटेल के कान के ऊपर गंभीर चोट आई।
आरोपियों ने धमकी दी कि यदि अवधेश दोबारा बाउंड्री वॉल बनवाएंगे, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित की शिकायत पर राजातालाब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।