बलिया
बलिया: बाइक की टक्कर से घायल युवती की मौत, परिवार में कोहराम
बलिया। मनियर के ग्राम गंगापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुमारी कंचन गोंड (23 वर्ष) को तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी; बदकिस्मती से घायल कंचन को तत्काल मनियर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया और अंततः बनारस ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ उनकी जिंदगी और मौत की लड़ाई के बावजूद वे अलविदा कह गईं।
आरोप है कि बाइक चला रहा व्यक्ति लव कुमार सिंह द्वारा Reckless driving की गई और उसने मौके से भागने की कोशिश भी की, पर ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ नाराज़गी व्यक्त की। घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश फैल गया है; परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस से जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कड़ी सजा का संदेश जाए और आगे से कोई और परिवार इस तरह की त्रासदी का सामना न करे। स्थानीय समुदाय अस्पताल पहुँच कर परिजनों को हर सम्भव सहायता दे रहे हैं और मामले की न्यायिक जांच जारी है।
