गाजीपुर
वायु प्रदूषण वैश्विक चुनौती, शुद्ध वातावरण के लिए सबको करना होगा प्रयास : डॉ. सूर्य प्रताप

बहरियाबाद (गाजीपुर)। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज बहरियाबाद के परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात की टीम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के परिपेक्ष में “नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु” विषयक भाषण, निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में कक्षा 12 से लक्ष्मी कुशवाहा ने प्रथम, कक्षा 9 की प्रगति मिश्रा ने द्वितीय तथा कक्षा 10 की रागिनी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विशेष प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर डॉ. सूर्य प्रताप राय ने कहा कि वायु प्रदूषण वैश्विक समस्या है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि शुद्ध वातावरण के लिए हर संभव प्रयास करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके। इस अवसर पर डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय, डॉ. आशीष यादव, डॉ. आशीष यादव, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. कृतिका चौबे आदि लोग मौजूद रहे। संचालन नेसार अहमद फैज ने तथा आभार प्रधानाचार्य रामप्रकाश ने व्यक्त किया।