Connect with us

पूर्वांचल

साइकिल सवार बच्चे को बचाने में स्कूली बस पलटी

Published

on

मिर्जापुर| शुक्रवार की सुबह अहरौरा जनपद मिर्जापुर स्थित एस0आर0वी0एस0 स्कूल की बस UP67 8056 जो बच्चों को लेने हेतु जा रही थी कि मझगांवा थाना चकिया के पास अचानक सामने आए साइकिल सवार बच्चे विजय यादव पुत्र जय सिंह यादव निवासी मझगावा (उम्र 16 बर्ष) को बचाने के प्रयास में बगल नाली में चली गई, बस पर तीन बच्चे सवार थे सभी सुरक्षित हैं तथा साइकिल सवार बच्चे को चोट आई है जिसका इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। बस चालक पुलिस हिरासत में है आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित। अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page