वाराणसी
छेड़खानी का विरोध करने पर भाइयों की पिटाई, दो आरोपी फरार

वाराणसी। जिले के राजातालाब स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक छात्रा के साथ अश्लील भाषा बोलने और विरोध करने पर उसके दो भाइयों को पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे महाविद्यालय के पूर्व छात्र शिवम पाठक और उसका दोस्त विवेक कुमार ने उसके भाई विवेक यादव के सामने अश्लील भाषा का प्रयोग किया। छात्रा के भाई विवेक यादव ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान संजना का बड़ा भाई रितेश यादव भी वहां आ गया।
आरोपी शिवम पाठक और विवेक कुमार ने मिलकर दोनों भाइयों रितेश और विवेक को लात-घूसों और रॉड से बुरी तरह पीटा, जिससे वे घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी विवेक कुमार और शिवम पाठक जान से मारने की धमकी देते हुए महाविद्यालय से भाग गए।
संजना यादव ने इस मामले राजातालाब थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।