चन्दौली
टूटा पटिया बना हादसों का गढ़, रोजाना घायल हो रहे राहगीर

बबुरी (चंदौली)। कस्बे के हनुमानगढ़ी मोहल्ले में मुख्य मार्ग पर नाले पर बना कंक्रीट का पटिया पिछले कई माह से टूटा पड़ा है। जर्जर पटिया लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन टूटा पटिया साइकिल और बाइक सवारों के लिए हमेशा हादसे की आशंका लेकर खड़ा रहता है। राहगीर आए दिन घायल हो रहे हैं, फिर भी जिम्मेदारों की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही।
हनुमानगढ़ी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह मार्ग कस्बे का मुख्य रास्ता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते रहते हैं। पटिया टूटे होने से स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। अक्सर साइकिल और बाइक सवार गड्ढे में फंसकर गिर जाते हैं। मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे खेलते समय कई बार इसमें गिर चुके हैं और घायल हुए हैं।
लोगों ने बताया कि हाल ही में दो बाइक सवार युवक गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद ग्राम पंचायत की चुप्पी लोगों के गुस्से को और बढ़ा रही है। कस्बा निवासी रवि जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस समस्या की जानकारी कई बार ग्राम पंचायत को दी गई तथा जिम्मेदार लोगों को लिखित और मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पंचायत का रवैया बेहद उदासीन है। आम जनता की परेशानी पर ध्यान देने के बजाय शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, बैंक आने-जाने वाले बुजुर्गों के साथ सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। टूटा पटिया कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। जिम्मेदारों की लापरवाही अब असहनीय हो चुकी है। यदि पटिया ठीक नहीं हुआ तो यह केवल छोटी-मोटी दुर्घटनाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कभी भी किसी की जान भी ले सकता है। यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं हुआ तो लोग मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेंगे।