पूर्वांचल
विपक्ष के नेताओं ने विदेश भागने के लिए बुक करा लिए 11 तारीख के टिकट, सुल्तानपुर में सीएम योगी ने कहा
सुल्तानपुर| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 25 फरवरी को सुल्तानपुर पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा, ‘विपक्ष के तमाम नेताओं ने अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।’ आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है और पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दल मतदातओं को अपने पक्ष में करने के लिए जनसभा कर एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधत करते हुए कहा, ‘अब तक 4 चरणों में हुए मतदान के रुझान बताते हैं कि विपक्ष के तमाम नेताओं ने (समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव) अभी से विदेश भागने के लिए अपने टिकट 11 तारीख के लिए बुक करा दिए हैं।’ इतना ही नहीं, सीएम योगी जनसभा में बोलते हुए कहा कि इससे ज़्यादा परिवर्तन और क्या हो सकता है कि जो लोग पहले जेब में तमंचा रखकर राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे, अब वे भी बजरंगबली का गदा लेकर घूम रहे हैं।