वाराणसी
जमीन दिलाने के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी के सीएमडी और एमडी के खिलाफ चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।
बिहार के बक्सर जिले के नेनुआ गांव निवासी राम कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी माता उषा देवी के नाम पर नीलगिरी ग्रुप ऑफ कंपनी लिमिटेड में प्लॉट बुक कराया था। इसके लिए 28 अप्रैल 2014 को कंपनी के कार्यालय में 8.80 लाख रुपये दिए गए थे। कंपनी के सीएमडी विकास सिंह और एमडी रितु सिंह ने अब तक न तो जमीन दी और न ही रकम वापस की।
चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Continue Reading