मऊ
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फतहपुर मंडाव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मधुबन (मऊ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर फतहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुंवर सिंह, एसीएमओ डॉ. बीके यादव और अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया।
शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा व एएनएम कर्मियों ने महिलाओं को पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं की विभिन्न बीमारियों की जांच और परामर्श के साथ आवश्यक दवाओं का वितरण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके विचारों को लाइव सुनकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।