वाराणसी
स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर/कुंडरिया गांव में रविवार को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 एवं आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच, ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर में 104 से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 13 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन्हें तत्काल ऑपरेशन हेतु वाराणसी स्थित आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जांच, ऑपरेशन और उच्च गुणवत्ता वाले लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई।
शिविर के कार्यक्रम संयोजक सीए किसलय ठाकुर एवं क्लब अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल थे। मुख्य अतिथि के रूप में कुंडरिया के पूर्व प्रधान विनोद सिंह उपस्थित रहे।
इस दौरान रोटरी क्लब एलीट वाराणसी के अभिषेक केशरी, ऋषि बंसल, नवल मधेशिया एवं वत्सल ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त राजन राय, अंकित सिंह, गणेश सिंह, हिमांशु सिंह, नवीन सिंह और प्रवीण सिंह ने भी शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।