वाराणसी
मोटर चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया चोर

वाराणसी। सेवापुरी क्षेत्र के जंसा थाना अंतर्गत खिल्लूपुर गांव में बीती एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब एक युवक घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, चोर शिवशंकर पटेल के घर में घुसा और चारा काटने वाली मशीन का मोटर निकालने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान घर के मुखिया शिवशंकर पटेल लघुशंका के लिए उठे और उन्हें कमरे से खटखट की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो चोर मोटर खोल रहा था। चोर को देखते ही शिवशंकर ने शोर मचाया और परिवार के अन्य सदस्यों को जगा दिया। चोर ने भागने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई।
सूचना पर जंसा पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक चोर की हालत खराब थी, इसलिए उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले जाया गया। इलाज के बाद उसे थाने लाकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
गांव में इस घटना के बाद लोगों में सतर्कता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते परिवार के लोग जाग नहीं जाते तो चोर मोटर लेकर फरार हो जाता। पुलिस अब चोर से पूछताछ कर रही है कि वह अकेला था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।