वाराणसी
जन्मदिन पार्टी पर राहगीरों को बांटी गई बीयर, पुलिस ने कई को पकड़ा

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देर रात जन्मदिन की पार्टी अचानक हंगामे में बदल गई। मामला केंद्रीय जल आयोग परिसर का है, जहां देर रात को युवकों ने जन्मदिन का जश्न मनाते हुए राहगीरों को मुफ्त में बीयर की केन बांटी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई युवकों को हिरासत में ले लिया।
जन्मदिन पर बंटा बीयर, पुलिस की दबिश
सूत्रों के मुताबिक, देर रात 1112 ग्रुप से जुड़े युवकों ने बड़े स्तर पर जश्न मनाने का प्लान बनाया था। जन्मदिन के लिए 10 से 12 केक मंगाए गए, जिनमें से चार केक टेबल पर रखकर काटे गए। इसके साथ ही बीयर की पेटियां रखी गईं और सड़क पर गुजरने वाले लोगों को मुफ्त बीयर बांटी गई। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बीयर बांट रहे युवक भाग निकले। कई लोगों को मौके से पकड़कर हिरासत में लिया गया है।
1112 ग्रुप और गाड़ियों का कनेक्शन
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रविवार को 1112 नाम का ग्रुप जल आयोग परिसर में इकट्ठा होता है। यही ग्रुप जन्मदिन पार्टी का आयोजक था। पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद सभी गाड़ियों के नंबर भी 1112 से जुड़े थे।
मिर्जापुर के इन्फ्लुएंसर ने किया लाइव
इस पार्टी में मिर्जापुर का एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल था। वह शराब और बीयर से जुड़े वीडियो कंटेंट बनाता है। उसने इस जश्न का लाइव वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया। वीडियो में वह लोगों को मुफ्त बीयर मिलने की जानकारी दे रहा था और एड्रेस भी साझा कर रहा था।
वाराणसी में फिर सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी में यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। शहर को मॉडल बनाने की कवायद जारी है, लेकिन खुलेआम इस तरह बीयर बांटना और पार्टी करना सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।