गाजीपुर
सैदपुर नगर में प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ

सैदपुर (गाजीपुर)। नगर स्थित रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में प्रसिद्ध श्रीरामलीला का प्रत्यक्ष मंचन किया जाएगा। यह आयोजन रविवार को मुकुट पूजन से प्रारंभ होकर 4 अक्टूबर दिन शनिवार तक श्रीराम राज्याभिषेक तक चलेगा। मंचन में श्रीरामलीला के कलाकार विभिन्न लीलाओं का जीवंत प्रस्तुतीकरण करेंगे।
वहीं, कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिरुपति सहित रामलीला कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि इस अवसर पर नगरवासी अपने परिवार और इष्टमित्रों के साथ आकर श्रीराम की अलौकिक लीलाओं का आनंद उठाएँ। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति की यह धरोहर समाज को न केवल जोड़ती है बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों व सद्गुणों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करती है।
कमेटी सदस्यों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला में सम्मिलित होकर भारतीय संस्कृति और परंपरा को संचित एवं संरक्षित रखने का आह्वान किया।