गाजीपुर
जीवित्पुत्रिका व्रत : गाजीपुर के गंगा घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़

गाजीपुर। जिले में रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई। इस अवसर पर गाजीपुर के फुलवारी कला स्थित गंगा घाट पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही व्रती महिलाएं गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना कर रही थीं।
गंगा स्नान के बाद महिलाएं पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गईं। घाट किनारे फल, फूल, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानों पर खासा रौनक देखने को मिला। जीवित्पुत्रिका व्रत को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस व्रत में माताएं अपने बच्चों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए 24 घंटे तक अन्न-जल का त्याग करती हैं।
रविवार को व्रती महिलाओं ने कठोर व्रत धारण कर संतान की लंबी उम्र के लिए भगवान जीउतबंधन की पूजा की। धार्मिक मान्यता है कि गंगा स्नान और पूजन-अर्चन के बाद रात्रि में महिलाएं अन्न-जल ग्रहण करती हैं। आस्था और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस पर्व ने पूरे क्षेत्र को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।