वाराणसी
महिला चिकित्सालय परिसर में मजारनुमा ढांचे की हथौड़े से तोड़फोड़

वाराणसी। कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय के परिसर में रविवार सुबह कथित तौर पर मौजूद मजारनुमा ढांचे को कुछ लोगों ने हथौड़े से तोड़ दिया और बाद में उसी स्थान पर गंगा जल छिड़ककर उसे पवित्र करने का दावा करते हुए सफाई की। घटना का पुरा वाकया लाइव फेसबुक अकाउंट ‘अतुल कुल’ से अपलोड किए गए वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक हुआ, जिसमें छह लोग बारी-बारी से उक्त ढांचे पर वार करते और वहां पर लंबे समय से धार्मिक गतिविधियों के बहाने अनुचित कार्य होने का आरोप लगाते सुने जा सकते हैं।
घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस तक रविवार दोपहर तक नहीं पहुंची थी। कबीरचौरा पुलिस चौकी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है, फिर भी परिसर में हुई इस गतिविधि के बारे में थाने तक कोई तहरीर नहीं आई है। कोतवाली इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की पड़ताल की जाएगी और आवश्यक होने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से भी इस प्रकरण पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप के आधार पर घटना ने संवेदनशील माहौल पैदा कर दिया है; कुछ दर्शक वीडियो में दिखाई जा रही सफाई को धार्मिक भावना की अभिव्यक्ति मान रहे हैं जबकि अन्य इसे सार्वजनिक परिसर में अनुचित कार्रवाई बता रहे हैं। पुलिस द्वारा वीडियो स्रोत और वहां उपस्थित लोगों की पहचान कर कानूनी पहलू पर निर्णय लिया जाएगा।