वाराणसी
विदेशी छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत

वाराणसी के गढ़वासी टोला, थाना चौक क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही रोमानिया की फिलिप फ्रांसिस्का (27) की बीती रात कमरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलिप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इंडियन फिलॉसफी में पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं।
मृत्यु की सूचना तब मिली जब फिलिप के दो विदेशी दोस्त देर रात उनके कमरे पहुंचे। कमरे के बंद होने पर मकान मालिक ने चाबी से दरवाजा खोला और कमरे में बिस्तर पर फिलिप का शव पड़ा मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में लेकर कबीरचौरा अस्पताल की मर्चरी में रखवाया। पुलिस ने कहा कि परिजनों के आने के बाद शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मकान मालिक मोनू खन्ना ने बताया कि फिलिप पिछले 15 महीने से उनके घर में पेईंग गेस्ट के रूप में रह रही थीं। पिता के निधन के कारण वह परिवारिक व्यस्तताओं में थे। बीती रात फिलिप के दो दोस्त आए, लेकिन जब उन्होंने कमरा बंद पाया और सूचना दी, तो उन्होंने चाबी से दरवाजा खोला।
मोनू खन्ना ने बताया कि इसके बाद 112 नंबर पर कॉल किया गया। मौके पर पुलिस और ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी पहुंचे और कमरे की जांच की। पुलिस ने कमरे से कई साक्ष्य जुटाए। फिलहाल, मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।