बलिया
बलिया में हत्या के प्रयास के दोषी को पांच साल की सजा
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत बलिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नगरा थाना क्षेत्र से जुड़े हत्या के प्रयास के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी शिवशंकर कुमार को दोषी करार देते हुए 5 साल के कठोर कारावास और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
मामला 22 जून 2019 की रात का है, जब एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस और अभियोजन विभाग ने मामले में सशक्त पैरवी की, जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी संदीप तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।
Continue Reading
