वाराणसी
राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने दिवंगत पूर्व मंडल अध्यक्ष की पत्नी को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व चेतगंज मंडल अध्यक्ष, श्री चेतगंज रामलीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ मास्टर बाबा जी की पत्नी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ बाग बरियार सिंह स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक प्रकट करने वालों में जूना अखाड़ा के काशी मंडल महंत श्री महेंद्र गिरी महाराज, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकेलाल, पूर्व पार्षद शंकर साहू, शिव प्रकाश मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।