बलिया
सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर दो बाइक की टक्कर, दो युवक घायल
मंगलवार को सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय बहेरी के पास दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कैथौली गांव निवासी भीम राजभर (25) और मासूमपुर गांव निवासी आकाश चौरसिया (20) अपनी बहन के यहां गड़वार जा रहे थे।
इसी बीच बलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में भीम राजभर के पैर में चोट आई जबकि आकाश चौरसिया के कंधे में गहरी चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
Continue Reading
