वाराणसी
पति से विवाद के बाद पत्नी ने दी जान

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव में शानू निषाद (28) नामक महिला ने पति से विवाद के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर सूजाबाद निवासी संजय कुमार साहनी की पत्नी शानू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद संजय घर से बाहर पड़ोस में चला गया। कुछ देर बाद उनके बेटे ऋतिक (4) और बेटी शिवानी (5) ने पिता को बताया कि मां ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है।
संजय घर लौटे और खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी फंदे से लटक रही थी। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मायके पक्ष से संपर्क नहीं हो सका है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।