चन्दौली
हरिश्चंद्र अग्रहरि बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक
चंदौली। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नगर निवासी समाजसेवी हरिश्चंद्र अग्रहरि को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया है। सोमवार को जानकारी होने पर नगर के व्यापारियों ने मुख्यालय स्थित शाक्य रेस्टोरेंट में माल्यार्पण कर जिला संयोजक हरिश्चंद्र अग्रहरि का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
नव नियुक्त जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ हरिश्चंद्र अग्रहरि ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित विधायक रमेश जायसवाल का आभार प्रकट किया। हरिश्चंद्र अग्रहरि ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन सभी व्यापारियों के सहयोग से ईमानदारी पूर्वक करूंगा। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में लेकर कार्य करना भारतीय जनता पार्टी की नीति है।
इस मौके पर ओम प्रकाश जायसवाल, नारायण दास जायसवाल, राकेश गुप्ता, दीपक कश्यप, ईश्वर चंद्र अग्रहरि, धनजी गुप्ता, संजय कनौजिया, विनोद अग्रहरि, संजय अग्रहरि, आशुतोष शरण जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, पंकज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
