गोरखपुर
गोरखपुर: चोरी के पंपसेट के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बांसगांव क्षेत्र की गगहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी क्षेत्र के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजन शाह की टीम ने तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए पंपसेट (इंजन) के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जितेन्द्र यादव, पप्पू यादव उर्फ मंत्री यादव और पप्पू यादव पुत्र गोरखनाथ यादव के रूप में हुई है।
तीनों अभियुक्त ग्राम श्रीरामपुर, थाना गगहा जनपद गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 503/2025 के अंतर्गत धारा 303(2) बीएनएस के तहत की गई है। साथ ही, बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई है।मामले की जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने 4 सितंबर की रात एक किसान के खेत से पंपसेट चोरी किया था।
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फील्ड मार्शल कंपनी का हरे रंग का इंजन बरामद किया। बताया गया कि चोर इस इंजन को स्थानीय स्तर पर बेचने या किसी अन्य गैरकानूनी काम में उपयोग करने की फिराक में थे।
गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष सुशील कुमार, उपनिरीक्षक राजन शाह, उपनिरीक्षक दयाशंकर यादव, कांस्टेबल रंजीत पाल, कांस्टेबल संजीत पांडेय और कांस्टेबल एकांश सिंह की टीम मौके पर मौजूद रही। आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।
इस सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई होती रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। गगहा पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
