गाजीपुर
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने 53 पीड़ित परिवारों को दिलाई आर्थिक सहायता

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के अथक प्रयास से गाजीपुर समेत अन्य जनपदों के 53 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस राहत राशि से न सिर्फ गाजीपुर बल्कि अन्य जनपदों के लोग भी लाभान्वित हुए हैं। खास बात यह है कि कई ऐसे पीड़ित हैं जिन्हें दूसरी या तीसरी बार भी आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। वहीं, लाभार्थियों और उनके परिजनों ने एमएलसी को ढेर सारा आशीर्वाद और धन्यवाद दिया।
लखनऊ की सुनीता सिंह को पाँच लाख रुपये, चंद्र कॉलोनी सदर की बृजबाला सिंह को साढ़े तीन लाख रुपये, नन्ही बच्ची नोरमा कुशवाहा को तीसरी बार 37,500 रुपये, मोहम्मदाबाद के शेरमठ निवासी कृष्ण यादव को तीसरी बार 50,000 रुपये, सदर की पुष्पा यादव को तीसरी बार दो लाख रुपये, जखनिया के हर्ष सिंह को दूसरी बार 1.25 लाख रुपये, औड़िहार सैदपुर के आदित्य राजभर को 1.75 लाख रुपये और सदर की भवानीपुर निवासी सविता दुबे को दो लाख रुपये की सहायता प्राप्त हुई।

इसके अलावा जमानियां, कासिमाबाद, सैदपुर, रेवतीपुर, मुगलानी चक, सदर, जखनिया और अन्य क्षेत्रों के कई पीड़ित परिवारों को 35,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक की राहत राशि मिली। इन लाभार्थियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिनके चेहरों पर आर्थिक मदद से नई उम्मीद की किरण जागी है।
यह सहायता राशि न केवल इलाज में सहारा बनेगी, बल्कि परिवारों को राहत और संबल देने का काम करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमएलसी विशाल सिंह चंचल के इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।