वाराणसी
दुष्कर्म के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

चौबेपुर (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र में छह माह की गर्भवती महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए कुल आरोपियों की संख्या छह हो गई है। पुलिस ने इन आरोपियों को शुक्रवार सुबह संदहा चौराहे से सारनाथ जाने वाले रास्ते से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रमोद पाल उर्फ गोलू पाल (22 वर्ष) और अंकित (20 वर्ष) के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी शिवपुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
बताते चलें कि यह मामला 27 जून 2025 को तब सामने आया था जब पीड़िता के पिता ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गर्भवती बेटी के साथ घर के बाहर दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। वहीं इस मामले में पुलिस पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें 28 जून को गिरफ्तार किए गए नानक पाल उर्फ मोहित कुमार पाल और एक बाल अपचारी शामिल हैं। इसके बाद 27 अगस्त को सौरभ यादव और 28 अगस्त को एक और बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया था।
आपको बता दें कि थाना चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।