वाराणसी
रेलवे स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिए ‘‘अच्छी आदत” अभियान चलाया गया
वाराणसी| इस अभियान के तहत रेलवे स्कूलों के विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सामान्य स्वच्छता युक्त व्यवहार दिनचर्या में लाने हेतु षिक्षित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर स्थित तीनों रेलवे विद्यालयांे के विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकाॅल तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं संवेदनषील बनाया जा रहा हैं। इस हेतु रेलवे बालक इण्टर कालेज, रेलवे बालिका इण्टर कालेज एवं सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर के छात्र-छात्राओं में वितरित करने हेतु प्रत्येक विद्यालय को तीन परत का 300 मास्क एवं 10 नेल कटर उपलब्ध कराया गया हैं। यह कार्य पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इन्टर काॅलेज तथा बालक इन्टर काॅलेज के कार्यकारी अधिकारी श्री आर.पी. चन्द की देखरेख मे किया गया।
विद्यार्थियों को अच्छी आदतों जैसे कि हाथ की स्वच्छता, मास्क लगाना, सामान्य साफ-सफाई रखना इत्यादि को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस तरह के अभियान से बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी षिक्षित होंगे तथा अच्छी आदतों का महत्व समझेंगे।