Connect with us

वाराणसी

Varanasi Airport : मुंबई और हैदराबाद से उड़ानें लखनऊ डायवर्ट, यात्रियों का हंगामा

Published

on

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीती रात अचानक हुई तेज बारिश के कारण मुंबई और हैदराबाद से वाराणसी आने वाली उड़ानों को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। इससे एयरपोर्ट पर उपस्थित यात्रियों में हड़कंप मच गया और मुंबई के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनके लिए विमान नहीं आएगा, वे पुणे और हैदराबाद से आने वाले यात्रियों को जाने नहीं देंगे।

मुंबई जाने वाले यात्री गेट नंबर 5 और 6 पर जमकर हंगामा करने लगे। स्थिति को देखते हुए सीआईएसएफ और इंडिगो (IndiGo) के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन यात्री नहीं माने। इसी दौरान पुणे और मुंबई के यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हो गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, मुंबई से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5028 अपने निर्धारित समय रात 9:45 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची और एटीसी से लैंडिंग की अनुमति मांगी। लेकिन तेज बारिश के कारण विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और इसे लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह, हैदराबाद से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 501 को भी रात 10 बजे लैंडिंग की अनुमति न मिलने के कारण लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा।

वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी डायवर्ट की गई उड़ानों का समुचित प्रबंधन किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page