गाजीपुर
सादात में पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न

सादात (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र एवं जीउत दास इंटर कॉलेज चैनपुर के सभागार में चल रहा प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।
अंतिम दिन शिक्षकों को एनसीईआरटी आधारित कक्षा तीन की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक संतूर के अध्ययन उद्देश्यों की जानकारी दी गई तथा कठिन बिंदुओं पर विचार-विमर्श कराया गया। साथ ही इंटर-डिसिप्लिनरी एप्रोच और भारतीय शिक्षा प्रणाली पर चर्चा एवं परिचर्चा आयोजित कर आवश्यक सुझाव दिए गए।
प्रशिक्षकों ने बच्चों की सुनने और बोलने की क्षमता के विकास पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। साथ ही कार्यपुस्तिका के प्रभावी उपयोग और शैक्षिक गतिविधियों के प्रयोग की जानकारी दी।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम सिंह यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी है और सभी शिक्षक इससे अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
प्रशिक्षणार्थियों की ओर से आनंद कुमार यादव, अभय श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव, अनिल भारद्वाज, निजाम अंसारी, अजय यादव और चंदन यादव ने अपने विचार रखे। वहीं प्रशिक्षण संचालन में एआरपी रविंद्र प्रताप यादव, नोडल सुधीर यादव, एआरपी नित्यानंद, रमेश राय, मनोज मिश्रा, शरदेंदु पांडेय, रंजीत राजभर और गंगासागर की विशेष भूमिका रही।