गाजीपुर
रेवतीपुर पुलिस ने पिस्टल के साथ आरोपी को दबोचा
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना रेवतीपुर पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आनन्द मोहन सिंह (37 वर्ष), निवासी नवापुरा थाना कोतवाली, गाजीपुर को रामबृक्ष का पुरा वहद ग्राम रेवतीपुर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 1 पिस्टल .32 बोर और 6 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपी के स्वामित्व वाली ब्रेजा कार (UP61AU4622) भी पुलिस ने जब्त की।
अभियुक्त आनन्द मोहन सिंह का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उनके खिलाफ पहले से मु0अ0सं0 104/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना रेवतीपुर; मु0अ0सं0 26/2019 धारा 272, 273 भा0द0वि0 व 60 आबकारी अधि0, थाना जंगीपुर; और मु0अ0सं0 624/2022 धारा 323, 325, 504 भा0द0वि0, थाना कोतवाली गाजीपुर में प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में थाना रेवतीपुर के उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
