Connect with us

वाराणसी

ऑटो-स्कॉर्पियो की भिड़ंत में चालक की मौत, चार यात्री घायल

Published

on

शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक साथी समेत गिरफ्तार

वाराणसी। सर्किट हाउस-भोजूबीर मार्ग पर सोमवार देर रात हुए भीषण हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारियां लेकर जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह स्कॉर्पियो में जा घुसा। इसमें बैठे यात्री बाहर जा गिरे, जबकि चालक की शीशे और सीट के बीच दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने घायलों को तत्काल पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल महिला सविता भारती (40), निवासी आयर चोलापुर को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों में नरेंद्र कुमार (40) निवासी आयर चोलापुर, राहुल (25) निवासी राजापुर और आनंद (55) निवासी तिलमपुर सिंधोरा शामिल हैं।

अस्पताल में उपचार के बाद सुधार आने पर मृतक ऑटो चालक की पहचान का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके से ही स्कॉर्पियो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान टोटो नंबर के आधार पर की जा रही है।

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को यातायात सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Advertisement

शराब के नशे में धुत था स्कॉर्पियो चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो चालक पूरी तरह शराब के नशे में था। अनियंत्रित वाहन ने कई राहगीरों और गाड़ियों को भी टक्कर मारने का प्रयास किया और अंततः सीधे जाकर ऑटो से टकरा गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अखिलेश कुमार, निवासी अनपरा (सोनभद्र) बताया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को पकड़कर थाने भेज दिया।

एसीपी कैंट ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग करने और जानलेवा दुर्घटना के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page