चन्दौली
एमडीएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
चंदौली। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। मुख्यालय स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रिंसिपल कृष्णा तिवारी व डायरेक्टर मनीष कुमार ने झंडारोहण कर छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। डायरेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
प्रिंसिपल कृष्णा तिवारी ने कहा कि भारतीय तिरंगा हम सभी के गौरव का प्रतीक है। तिरंगे के मान-सम्मान की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। साथ ही स्कूल के छात्रों ने अपने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना को प्रदर्शित किया।
स्कूल प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए।
