वाराणसी
दिल्ली की तर्ज पर काशी में चलेगा ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान

वाराणसी। प्रदूषण कम करने और ईंधन की बचत के लिए वाराणसी में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया जाएगा। यह पहल दिल्ली की तर्ज पर नगर निगम द्वारा चलाई जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि मलदहिया चौराहे पर इस अभियान का परीक्षण हो चुका है और इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। अब इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
वाहनों के प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पहले से सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं, लेकिन डीजल वाहन अब भी प्रदूषण का बड़ा कारण बने हुए हैं। इस अभियान में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट के कार्मिक भी सहयोग करेंगे।
अभियान के तहत कार, टैक्सी और दोपहिया चालकों को जागरूक किया जाएगा। रेड लाइट पर 10 सेकंड से अधिक रुकने पर गाड़ी बंद करने की अपील होगी। ईंधन बचत और प्रदूषण घटाने के फायदे बताए जाएंगे।
नगर आयुक्त ने बताया कि औसतन शहरवासी रोज़ाना 5-8 रेड लाइट पर रुकते हैं। यदि एक चौराहे पर 2 मिनट इंजन चालू रखकर रुकते हैं तो कुल मिलाकर 10-20 मिनट ईंधन जलता है। यह अभियान न केवल प्रदूषण कम करेगा, बल्कि ईंधन और धन की भी बचत करेगा।