वाराणसी
गांव की बेटियों ने रचा इतिहास, स्कॉलरशिप पर कोयंबटूर में करेंगी नर्सिंग की पढ़ाई

आदर्श ग्राम नागेपुर में बेटियों का हुआ स्वागत
मिर्जामुराद (वाराणसी)। जिनके हौसले बुलंद हों, उन्हें मंज़िल मिल ही जाती है — इस कहावत को ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने चरितार्थ किया है। क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर की होनहार महिमा, खेवली गाँव की हर्षिता और वैरवन की रंजू — इन तीनों छात्राओं का देश के प्रसिद्ध आंखों के सर्वोत्तम अस्पताल आर जे शंकरा हॉस्पिटल, कोयंबटूर में स्कॉलरशिप के तहत आइज़ नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश हुआ है।
इन छात्राओं को तीन साल के नर्सिंग कोर्स के लिए दो लाख की स्कॉलरशिप के साथ ही पढ़ाई का पूरा खर्च, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था आर जे शंकरा हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क दी जाएगी। ये चयनित छात्राएं बुनकर, मज़दूर और किसान परिवार की बेटियां हैं।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में आशा ट्रस्ट और लोक समिति द्वारा संचालित आशा ज्ञान पुस्तकालय से जुड़ी इन तीन होनहार छात्राओं के स्कॉलरशिप के साथ दाख़िले की खुशी में रविवार को लोक समिति पुस्तकालय भवन में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। आशा पुस्तकालय के संयोजक पंचमुखी सिंह ने मेधावियों को माला पहनाकर स्वागत किया। पर्यावरण प्रेमी कपीन्द्र तिवारी और मोहन जी व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने उपहार देकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
पुस्तकालय संयोजक पंचमुखी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के सामने सबसे बड़ी समस्या आर्थिक होती है, जिसके कारण वे आगे पढ़ाई नहीं कर पातीं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आशा ज्ञान पुस्तकालय से छात्राओं को किताबों की मदद के साथ ही, जब भी इस प्रकार की कोई योजना आती है, तो उनके लिए फ़ॉर्म भरवाकर, एंट्रेंस और इंटरव्यू दिलवाकर होनहार छात्राओं का स्कॉलरशिप से एडमिशन सुनिश्चित कराया जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की ये छात्राएं आज अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और अपने सपनों को साकार कर रही हैं।
इस दौरान मनीष, खुश्बू, काजल, गूंजा, आकाश कुमार, आलोक, चंदन, शीतल, प्रीतम, शशिकला, अवनीश, मोनी समेत पुस्तकालय से जुड़े दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।