वाराणसी
आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान भीषण आग, कई लोग झुलसे; चार की हालत गंभीर

वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में स्थित आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात सावन पूर्णिमा के अवसर पर आरती के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। मंदिर परिसर में सजावट के लिए इस्तेमाल की गई रूई में आग लगने से परिसर में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मंदिर में मौजूद करीब तीस से अधिक लोगों में भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पुजारी समेत नौ लोग झुलस गए, जिनमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी शिवम शर्मा ने बताया कि हर साल सावन पूर्णिमा पर यहां विशेष श्रृंगार और पूजन आयोजित किया जाता है। इस बार मंदिर परिसर को रूई से सजाया गया था। रात करीब आठ बजे सप्तऋषि आरती के दौरान अचानक रूई में आग लग गई, जो कुछ ही सेकंड में फैल गई। भगदड़ के कारण कई लोग लपटों की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे हुए लोगों को तुरंत मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस और बैकुंठ शामिल हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र भी दयालु अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जाना।