वाराणसी
जोनल अधिकारी करेंगे घर-घर तिरंगा वितरण, बढ़ेगा राष्ट्रीय जागरूकता

2.5 लाख तिरंगे बनाने का लक्ष्य पूरा करने में जुटी वाराणसी की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर, परियोजना अधिकारी निधि वाजपेयी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 2 लाख 50 हजार तिरंगा झंडे बनाने का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है। यह पहल वाराणसी के सभी नागरिकों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि हर घर पर तिरंगा फहराया जा सके।
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दिन-रात मेहनत कर अपनी हाथों से झंडों का निर्माण कर रही हैं, और अब तक 50 हजार झंडे तैयार कर लिए गए हैं। नगर आयुक्त ने विभिन्न जोनल अधिकारियों को वितरण का स्पष्ट लक्ष्य दिया है। अदमपुर जोन में 40 हजार, भेलूपुर और दशाश्वमेध जोन में 45-45 हजार, कोतवाली जोन में 25 हजार, वरूणापार जोन में 45 हजार, सारनाथ जोन में 20 हजार, ऋषि मंडवी और रामनगर जोन में 15-15 हजार झंडे वितरित किए जाएंगे।
प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र में कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर तिरंगा झंडों का वितरण सुनिश्चित करेंगे। इस पहल से न केवल राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल किया जाएगा, बल्कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।