वाराणसी
थाना चितईपुर की सक्रियता से लापता युवती सकुशल बरामद
वाराणसी। चितईपुर पर एक युवती अवंतिका कुमारी की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। 35 वर्षीय अवंतिका, जो पटना के आदर्श विहार कॉलोनी, बेली रोड की निवासी हैं, वाराणसी के सुंदरपुर स्थित अपनी बुआ के घर घूमने आई थीं।
अचानक बिना किसी को बताए वे घर से कहीं चली गईं, जिसके बाद उनकी बहन सोनी तिवारी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, उप निरीक्षक विजय शं
कर बिसेन और कांस्टेबल कमल किशोर ने CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से युवती की खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद टीम ने 1 अगस्त को अवंतिका को पटना, बिहार से सकुशल बरामद किया और 2 अगस्त को उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है।
