Connect with us

शिक्षा

IIT BHU : विदेशी कॉन्फ्रेंस के लिए छात्रों को मिलेंगे दो लाख रुपये, STGS योजना शुरू

Published

on

वाराणसी। BHU ने अकादमिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ एक बड़ी पहल की है। संस्थान ने बीटेक, एमटेक और पीएचडी छात्रों के लिए स्टूडेंट ट्रेवल ग्रांट सपोर्ट (STGS) योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत छात्रों को विदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पेपर या पोस्टर प्रजेंटेशन के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

यह योजना 1 अगस्त 2025 से प्रभावी हो चुकी है। इसके लिए छात्रों को कम से कम एक वर्ष का कोर्स पूरा कर लेना चाहिए और जिस कॉन्फ्रेंस के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसमें पंजीकरण अनिवार्य है। आवेदन करने वाले छात्र का CGPA कम से कम 7.5 होना चाहिए और उसके पास कोई बैकलॉग नहीं होना चाहिए।

यह ग्रांट केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो फिजिकली यानी भौतिक रूप से कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। STGS के तहत रजिस्ट्रेशन शुल्क, एयर टिकट, वीजा फीस, डेली अलाउंस और ट्रैवल इंश्योरेंस का खर्च भी कवर किया जाएगा।

हर छात्र को कोर्स के दौरान एक बार यह ग्रांट मिल सकती है, जबकि पीएचडी स्कॉलर्स को दो या उससे अधिक बार यह सुविधा मिल सकती है।

IIT BHU की यह पहल छात्रों को वैश्विक स्तर पर अपने विचार और शोध प्रस्तुत करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, जिससे उनका आत्मविश्वास और अकादमिक ग्रोथ दोनों को बल मिलेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page