गाजीपुर
नंदगंज में हाईकोर्ट जज ने पत्नी संग किया पौधरोपण, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
नंदगंज (गाजीपुर)। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज स्कूल के मैदान में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेम नारायण सिंह, हाईकोर्ट जज, इंदौर, मध्यप्रदेश ने अपनी पत्नी सुशीला सिंह के साथ नीम व आम के पौधे का पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस पौधरोपण कार्यक्रम में नीम, आम, आंवला, जामुन व अशोक आदि के सौ पौधों का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरहपुर गांव निवासी व हाईकोर्ट के जज प्रेमनारायण सिंह ने कहा कि पौधों के बिना धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। वृक्ष ही पर्यावरण प्रदूषण रोकने में प्रभावी उपाय हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह मानव के लिए सांसों की जरूरत होती है, उसी प्रकार धरती के पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण की जरूरत होती है।

इस मौके पर हाईकोर्ट जज की पत्नी सुशीला सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, संतोष सिंह व शिवप्रसाद सिंह ने आम, जामुन, नीम, आंवला व अशोक के पेड़ सहित सौ पौधे लगाए। इसके साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रिगार्ड भी लगाया गया।

इसके पूर्व समाजसेवी नेता शिवप्रसाद सिंह ने अपनी पत्नी के साथ हाईकोर्ट के जज प्रेमनारायण सिंह तथा उनकी पत्नी सुशीला सिंह का अंगवस्त्रम देकर स्वागत तथा अभिनंदन किया। इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, शिवप्रसाद सिंह, राजेश सिंह, प्रशांत सिंह, लव सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, केदार सिंह, बुलबुल सिंह तथा उपेंद्र सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
