वाराणसी
ट्रैक्टर से दबकर पूर्व सैनिक की मौत

वाराणसी। चोलापुर के बेला गांव में 50 वर्षीय पूर्व सैनिक लालमन यादव की अपने ही ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम की है जब लालमन यादव बेला चौराहे स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर अपने घर लौट रहे थे। घर के रास्ते पर मुड़ते समय सामने से आ रही एक साइकिल को बचाने के प्रयास में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया और वे उसके नीचे दब गए।
ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर से निकल रहे धुएं के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई। किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्भाग्य से सोमवार दोपहर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
लालमन यादव पांच वर्ष पहले सेना से रिटायर होकर गांव लौटे थे। वे अपने खेतों में कृषि कार्य करते थे और इसी के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करते थे। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात उनका अंतिम संस्कार किया गया।