वाराणसी
परिवहन मंत्री ने प्रताप पैलेस में किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री, दया शंकर सिंह का मंगलवार को प्रताप पैलेस, परेड कोठी में जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ पूर्व मंत्री नारद राय भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का स्पष्ट संदेश दिया और क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से बातचीत की।
मंत्री के स्वागत समारोह में अजय सिंह बाबी, कुंवर कांत सिंह, पूर्व सभासद एवं छात्र संघ अध्यक्ष (उदय प्रताप कॉलेज) सुधीर सिंह तथा कॉलेज उपाध्यक्ष समीर सिंह जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने मंत्री के विचारों की सराहना की और स्थानीय सहयोग के प्रति आभार जताया।
Continue Reading