वाराणसी
नागपंचमी पर आयोजित दंगल में दिखा युवाओं का जोश

चार पारंपरिक खेलों में दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
वाराणसी। आदिकेशव घाट स्थित श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट के तत्वावधान में इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत वर्षों की भांति इस बार भी जोड़ी, गदा, डम्बल और प्लेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज़ से आए पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। दंगल प्रतियोगिता में चारों पारंपरिक खेलों को विशेष महत्व दिया गया।
हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अंगवस्त्र पहनाकर शील्ड, मेडल और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की सफलता और युवाओं की भागीदारी को लेकर श्री हनुमान व्यायामशाला एवं ट्रस्ट, आदिकेशव घाट के अध्यक्ष कन्हैया निषाद ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि जागृत करना है।
उन्होंने कहा कि जोड़ी, गदा, डम्बल और प्लेट जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित भी किया जा रहा है। इस आयोजन के जरिए एक मजबूत सामाजिक वातावरण के निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।