गाजीपुर
महिला के अपहरण मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। महिला अपहरण और पॉक्सो एक्ट से संबंधित गंभीर मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।
चौकी शाहनिन्दा प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह और उनकी टीम ने मंगलवार को युसुफपुर क्षेत्र से वांछित अभियुक्त अभिषेक यादव को धर दबोचा। अभियुक्त थाना मुहम्मदाबाद के मुकदमा संख्या 338/2024, धारा 137(2)/65(1)/87 बीएनएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित चल रहा था और लंबे समय से फरार था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक यादव पुत्र विनोद यादव, निवासी शाहनिन्दा वार्ड नंबर 15/22, कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह और उनकी हमराही टीम शामिल रही।