गाजीपुर
पुलिस अभिरक्षा से फरार इनामी बदमाश साथी संग गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जंगीपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी और पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ परमहंस को उसके साथी सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन चौहान के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि फरार अभियुक्त बलिया रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वहां पहुंचने पर देखा गया कि अभियुक्त अपने साथी के साथ बाइक से फेफना की ओर जा रहा था। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर रामपुर जीवन थाना जंगीपुर गाजीपुर पुल के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। लेकिन पुलिस ने हिकमत अमली से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से दो अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस .315 बोर और एक चोरी की दो पहिया वाहन बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रवीन्द्र चौहान निवासी ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर, मऊ का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ मऊ और गाजीपुर में हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों केस दर्ज हैं। वहीं उसके सहयोगी सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन चौहान पर भी कई मुकदमे चल रहे हैं।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना जंगीपुर में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जिला कारागार गाजीपुर भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और उपनिरीक्षक जमालुद्दीन मय हमराह की टीम शामिल रही।