Connect with us

बलिया

गंगा की तेज धारा ने लील लिए नौ घर, चक्की नौरंगा में हाहाकार

Published

on

बलिया। जिले में गंगा नदी का जलस्तर भले ही धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन उसकी धारा में अभी भी जबरदस्त वेग बना हुआ है। गायघाट गेज पर मंगलवार सुबह आठ बजे जलस्तर 58.91 मीटर दर्ज किया गया, जो सोमवार शाम चार बजे के मुकाबले मात्र 7 सेंटीमीटर कम है।

गौरतलब है कि यहां खतरे का निशान 57.615 मीटर है।इस बीच सोमवार की शाम बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा गांव में गंगा की धार ने अचानक रौद्र रूप ले लिया।

नदी की तेज धारा ने पहले आसपास की जमीन को निगलना शुरू किया और फिर बस्ती की ओर बढ़ गई। देखते ही देखते नौ लोगों के पक्के मकान गंगा की लहरों में समा गए।

प्रभावितों में श्रीनाथ यादव, संतोष साह, श्रीभगवान यादव, लल्लन साह, पिंटू साह, सीता राम, मनोज ठाकुर, उर्मिला देवी, रामेश्वर ठाकुर, कन्हैया ठाकुर और विनोद साह शामिल हैं। गंगा के तेवर देख गांव में अफरातफरी मच गई।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी का बढ़ाव कई दिनों से जारी था, पर अब जब जलस्तर कम हो रहा है, तब भी तेज लहरों ने अचानक हमला बोल दिया।

Advertisement

स्थानीय निवासी राजमंगल ठाकुर ने बताया कि कटान इतना तेज था कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सब कुछ बह गया। “हम गंगा के किनारे रहते हैं, पर ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी,” उन्होंने कहा। स्थिति की भयावहता को देखते हुए ग्रामीण अभी भी सहमे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका में घर छोड़कर बाहर ही डेरा डाले हुए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa