वाराणसी
रोटरी क्लब शिवाय कुटुम्ब परिवार द्वारा निःशुल्क डेंटल शिविर का आयोजन

वाराणसी। रोटरी क्लब शिवाय द्वारा कुटुम्ब परिवार परिसर में एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मलिन बस्ती और जरूरतमंद बच्चों के लिए दंत जांच, परामर्श, उपचार और डेंटल किट वितरित की गईं।
इस अवसर पर डॉ. अनुरोध, डॉ. अनुराग, डॉ. रितेश और डॉ. आशीष की विशेषज्ञ टीम ने 100 से अधिक बच्चों की जांच कर उन्हें दांतों की स्वच्छता और देखभाल के प्रति जागरूक किया। बच्चों को शुरुआती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह शिविर एक प्रशंसनीय पहल साबित हुआ।
शिविर के संचालन में रोटरी क्लब शिवाय की ओर से जयराम त्रिपाठी, मनीष पाठक, आशुतोष सिंह, धीरज सिंह, नीरज सिंह, सर्वेश राय, राघवेंद्र यादव, अवधेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। क्लब द्वारा समाज सेवा की यह पहल “सेवा ही लक्ष्य” की भावना को साकार करती है।
Continue Reading