Connect with us

वाराणसी

सार्वजनिक धर्मशाला के कुएं पर अवैध निर्माण का व्यापार मंडल ने किया विरोध

Published

on

पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप

मिर्जामुराद (वाराणसी)। स्थानीय बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला के कुएं पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल ने इसे सार्वजनिक कुएं पर अवैध कब्जे की कोशिश करार देते हुए न केवल विरोध जताया, बल्कि पुलिस प्रशासन पर मनबढ़ों के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि सार्वजनिक धर्मशाला के कुएं पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा रविवार को अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जब स्थानीय दुकानदार मिठाई प्रजापति को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मिर्जामुराद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को नजरअंदाज कर दिया और मौके पर पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई।

Advertisement

सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह “पिंटू”, महामंत्री सहित कई अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों का कहना है कि सार्वजनिक धर्मशाला और उसके कुएं की ऐतिहासिक एवं सामाजिक महत्ता है, जिस पर इस तरह कब्जा दुर्भाग्यपूर्ण है।

बाद में व्यापारी प्रतिनिधिमंडल मिर्जामुराद थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। आरोप है कि बात करने के दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें थाने से भगा दिया। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह “पिंटू” ने बताया कि पुलिस की इस निष्क्रियता और दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को व्यापारी प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के उच्चाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देगा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सार्वजनिक कुएं पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी, साथ ही थाना प्रभारी के व्यवहार को लेकर भी शिकायत की जाएगी। इस बाबत थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि यह राजस्व का मामला है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa