बलिया
कावड़ियों की पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार की मौत, 21 घायल

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से बाबा धाम जलाभिषेक के लिए जा रहे कावड़ियों की पिकअप वैन को बिहार के बेगूसराय में एक ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए। रविवार की दोपहर यह हादसा उस समय हुआ जब 25 कावड़िए एक पिकअप वैन में सवार होकर यात्रा पर थे।
मृतकों में लाची देवी (45) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुघुन राजभर ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद पूरे तेतारपुर गांव में मातम छा गया है। ग्राम प्रधान बृजनारायण राजभर सहित घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Continue Reading