Connect with us

वाराणसी

जैपुरिया स्कूल की पूल पार्टी में बच्चों ने दिखाया डांस और जलक्रीड़ा का हुनर

Published

on

वाराणसी। जैपुरिया स्कूल बनारस की पड़ाव शाखा में किंडरगार्टन के बच्चों के लिए पूल पार्टी “बबल बश” का आयोजन किया गया। इसका प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया और धमाल मचाया। विद्यालय में समय-समय पर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त मौसम के अनुसार भी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। गरमी की प्रचंडता एवं उच्च तापमान के फलस्वरूप विद्यालय परिवार ने इस वर्ष पूल क्षेत्र को स्थायी रूप से छायादार बना दिया और नन्हें मुन्नों को आनंदित करने के लिए सत्र की प्रथम पूल पार्टी का आयोजन किया।

माननीय प्रबंध निदेशक ने पूल पार्टी का उद्घाटन करते हुए कहा कि जलक्रीड़ा गतिविधियां बच्चों के मोटर कौशल को मजबूत करती हैं तथा उनकी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करती हैं। इससे उनमें समन्वय कौशल का विकास भी होता है। इस अवसर पर पूल को रंग-बिरंगे गुब्बारों व खिलौनों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पानी में उतरते ही छोटे बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। जल्द ही वे पानी में छप-छप करते हुए और खुशी-खुशी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। वे फव्वारों के नीचे खड़े होकर बहते पानी का आनंद ले रहे थे। भगवान भास्कर भी बादलों संग अठखेलियां करते नजर आ रहे थे। श्रावण मास में बारिश की रिमझिम फुहार इस उमंग को दोगुना कर रही थी। संगीत की धुन में बच्चों ने उन्मुक्त होकर अपने डांस कौशल का भी प्रदर्शन किया। बच्चों ने चिप्स, जूस, चॉकलेट व फल आदि का भी खूब चाव से स्वाद लिया।

खास बात यह भी थी कि पूल के बाहर भी बच्चे कभी कुर्सियों पर तो कभी स्लाइडर्स पर खेलते व दोस्तों संग फोटो और सेल्फी का भरपूर आनंद ले रहे थे। रंग-बिरंगी छतरियां भी इस पूल पार्टी का आकर्षण बरबस ही बढ़ा रही थीं। पूल पार्टी के दौरान नन्हें बच्चों को तैराकी के टिप्स भी दिए गए।

पदाधिकारी वृंद ने विविध गतिविधियों के दौरान बच्चों के प्रदर्शन की तारीफ की। पूल पार्टी के उपरांत बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की सीख देते हुए ‘वर्ल्ड पेपर बैग डे’ भी मनाया गया और बच्चों से विभिन्न डिजाइनों के पेपर बैग्स बनवाकर उन्हें आकर्षक रूप दिया गया। अपने हाथों से बनाए हुए पेपर के थैलों को लेकर बच्चे उत्साहित हो गए और प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने का प्रण लेकर ‘मम्मी को भी बताएंगे’ ऐसा कहकर घर को प्रस्थान कर गए।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना व कोऑर्डिनेटर शाजिया बदर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa