वाराणसी
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविर का किया निरीक्षण

वाराणसी। वरुणा नदी की बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदना श्रीवास्तव ने शनिवार को हुकुलगंज स्थित दीप्ती कान्वेंट स्कूल में बने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में रह रहे पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं जरूरतों की जानकारी ली।
इस अवसर पर हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने योगी सरकार द्वारा शिविर में दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही बाढ़ के पानी से घिरे अपने घरों में रहने वाले प्रभावित परिवारों को भी राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी (सदर) अमित कुमार, तहसीलदार संत सिंह, नायब तहसीलदार प्रीति पाण्डेय समेत राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Continue Reading