Connect with us

चन्दौली

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक संपन्न

Published

on

चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने की। इस दौरान जिले के सम्मानित व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।

बैठक में एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने व्यापारियों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर कार्रवाई कराई जाएगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने व्यापारियों से अपील की कि जो भी व्यापारी सीसीटीवी कैमरा लगाने में सक्षम हैं, वे अवश्य लगवाएं ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए और पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए।

Advertisement

बैठक में बहादुरपुर समेत अन्य क्षेत्रों में जाम की समस्या और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए जाने की मांग भी उठाई गई। राकेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर स्थिति में व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा।

इस बैठक में अनिरुद्ध जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना देवी, शीला देवी, बबलू सोनी, बसंत गुप्ता, घूरे लाल कन्नौजिया, बाबू खान, सन्नी, अनीता तिवारी, शिवदास बिंद, कन्हैया पासवान, सरदार हरजीत सिंह, मकबूल आलम, कंचन शर्मा, रामप्रकाश जायसवाल, सुधा देवी, लक्ष्मीना देवी, विकास जायसवाल, आभा चौरसिया, सुनील सिंह, शीला गुप्ता, मोहम्मद ताज समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa