वाराणसी
पेयजल संकट पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, मोटर पम्प दुरुस्त करने की मांग तेज

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र गौर (मिर्जामुराद) ग्राम स्थित जल निगम का मोटर पम्प जल जाने के कारण तीन दिन से पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा हुआ है। लोगों को पेयजल व्यवस्था के लिए दूर-दराज के हैंडपंपों व समरसेबल आदि पर भटकना पड़ रहा है। लोग रिक्शा, ट्रॉली, साइकिल, टेम्पो आदि साधनों से पानी ढो रहे हैं। इसे जल निगम विभाग की घोर लापरवाही बताया जा रहा है। मिर्जामुराद जल निगम का मोटर जल जाने से तीन दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी है और तीन दिन से पीने के पानी के लिए लोगों को दूर-दराज भटकना पड़ रहा है।
इधर जल निगम के संबंधित जेई दीपक पाण्डेय ने बताया कि हमारा तबादला हो गया है। जल निगम के सहायक अभियंता अभिमन्यु कुमार का कहना है कि अब नलकूप की देखरेख एल एंड डी टी कम्पनी देखती है। अवगत करा दिया गया है। जल निगम मिर्जामुराद द्वारा जलापूर्ति तीन दिन से ठप है, जिससे गौर गांव, मिर्जामुराद बाजार, बंगला चट्टी, राने चट्टी, खालिसपुर आदि गांवों के लोग पीने के पानी के लिए खासे परेशान हैं।
क्षेत्रीय नागरिक अखिलेश सिंह गौतम, गौरव गुप्ता, नीरज गुप्ता, अजीत यादव, नन्दलाल श्रीवास्तव, विनोद सोनकर आदि लोगों ने जल निगम के मोटर पम्प को तत्काल दुरुस्त कराकर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है।